ओवैसी ने पूछा यूपी में हुए एनकाउंटर में 37% मुस्लिम क्यों?

बलरामपुर, 15 मार्च 2021 गठबंधन के साथ यूपी चुनाव में कूदने की घोषणा कर चुके एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके निशाने पर यूपी की योगी सरकार है। अपने अंदाज के अनुसार ओवैसी मुसलमानों के मुद्दों को पूरे जोर शोर से उठा रहे हैं। बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर बड़ा हमला किया। उन्होंने मुसलमानों का ज्यादा एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। ओवैसी के हमले का अब यूपी सरकर के मंत्री मोहसिन रज़ा ने जवाब दिया है।

बलरामपुर की सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब से उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हो चुके हैं। इन एनकाउंटर में जितने भी लोग मारे गए हैं, उनमें से 37 फीसदी मुसलमान हैं। ओवैसी ने पूछा कि आखिर मुसलमानों पर जुल्म क्यों हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखने के बाद लगता है कि उत्‍तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है। यहां पर हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी ‘ठोक दो’ नीति के जरिए मुसलमानों को अपना निशाना बना रहे हैं। ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार नहीं रहेगी।

ओवैसी के हमलों पर अब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। मोहसिन रजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है। ओवैसी को हर किसी को समझाना चाहिए कि वो बैरिस्‍टर बनें न की अपराधी। मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का बंटवारा करने वालों में रहे हैं। ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है।

ओवैसी के बयान पर डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कम्‍युनल पॉलिटिक्‍स करने वाले लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं। जो लोग अपराधियों का समर्थन करते हैं, ऐसे ही बयान देते हैं। वहीं यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले अगर ओवैसी साहब फैक्ट जांच लेते तो बेहतर होता। ओवैसी हमेशा ही नफरत की राजनीति करते आए हैं। अपराध का कोई धर्म नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close