
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, गांव में घुमाया
रतलाम, 15 मार्च 2021 रतलाम के गांव से बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यहां के लोद गांव में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना बहुत दर्दभरा साबित हो गया। पहले तो गांव के लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर बेल्टों से जमकर पीटा। इसके बाद पूरे गांव में घुमाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। घटना की जानकारी के बाद बड़ावदा थाने की पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। इस वीडियो में कुछ युवक एक शख्स को बेरहमी से बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव की युवती से प्रेम संबंधों की वजह से उसकी पिटाई की गई है। यह युवक कपड़ा बेचने का काम करता है। इसी दौरान वह गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसी वीडियो के बाद के हिस्से में कुछ लोग पीटते हुए उसकी पैंट खीच देते हैं और निर्वस्त्र कर बेल्टों की बौछार कर देते हैं।
इस मामले में बड़ावदा थाना पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के लोद गांव के होने की पुष्टि जरूर की है। लेकिन फरियादी द्वारा अब तक शिकायत नहीं किए जाने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई है।