
हाथरस कांड में सीबीआई की चार्जशीट से योगी सरकार की सच छिपाने की साजिश हुई नाकाम : आराधना मिश्रा
लखनऊ, 18 दिसम्बर (एजेंसी)। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने हाथरस काण्ड में सीबीआई द्वारा न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने को लेकर कहा कि इसने योगी सरकार के कथन को झूठा साबित कर दिया है। इससे सरकार की सच छिपाने की साजिश नाकाम हुई है।
आराधना मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब यह साबित हो गया है कि हाथरस की बिटिया के साथ निर्दयतापूर्वक बलात्कार किया गया, उसे यातनायें दी गयी और उसे मारा गया। हर स्तर पर हर मुमकिन कोशिश की गयी कि हत्यारे बच जायें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुये उस जिलाधिकारी को रोके रखा जिसने सच्चाई को दफन करने में अहम भूमिका निभाई थी। अब रात के अंधेरे में हिन्दू संस्कारों के खिलाफ मां-भाई और परिजनों को बन्द करके चिता जलाने, साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ धारा-201 के तहत एफआईआर दर्ज करके उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जानी चाहिए।
कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता ने कहा है कि प्रदेश और केन्द्र दोनों में भाजपा सरकार है। अब जब सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है तो क्या उत्तर प्रदेश सरकार अपनी जवाबदेही मानते हुये नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देगी।
उन्होंने कहा कि इस घटना की सच्चाई कभी सामने नहीं आ पाती यदि उच्च न्यायालय और मीडिया तथा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने सच्चाई सामने लाने के लिये संघर्ष नहीं किया होता। इस मौके पर अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में आज सब साफ हो गया है। यह सच्चाई की जीत है।