
अभिनव प्रयास के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई
शाजापुर, 17 मार्च 2021 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीटर हेंडल के माध्यम से जिले में थर्डजेंडर्स एवं महिलाओं की जरूरतों को समझकर उसे महत्व देने के लिए शाजापुर प्रशासन की अनुकरणीय पहल एवं अभिनव प्रयास के लिए बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित हो रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसरो में “थर्ड जेंडर” के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था कर अनूठा एवं अनुकरणीय कार्य किया गया है। साथ ही इन स्वच्छता परिसरों में महिलाओं के विश्राम एवं शिशु स्तनपान कक्ष भी बनाये गये हैं। जिले में अभी कुल 87 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 20 सामुदायिक स्वच्छता परिसर पूर्ण किये जा चुके हैं।
Live Share Market