
कोरोना टीका के नाम पर हो रहा खेल, हर किसी को न दें डिटेल; मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मी से बड़ी ठगी
भोपाल, 18 मार्च 2021 फर्जीवाड़ा करने वाले वाले किसी भी आपदा को अवसर में तब्दील करने का मौका नहीं छोड़ते। ताजा मामला वैक्सीनेशन को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े से जुड़ा है, जिसके लपेटे में अब मध्य प्रदेश पुलिस भी आ गई है। ऐसे में प्रदेश के पुलिस मुख्यालयों के द्वारा सभी जिलो को दिशा-निर्देश भेजकर अलर्ट रहने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि, टीकाकरण को लेकर आजकल फर्जीवाड़ा जोरों पर है।
ऐसे में सभी पुलिसकर्मी सावधान रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति या नंबर से भेजे जाने लिंक पर जाकर वेरिफिकेशन न करें। बता दें कि, यह कदम तब उठाये गए हैं, जब रीवा में एक पुलिसकर्मी के खाते से वैक्सीनेशन के नाम पर तीन लाख उड़ा दिए गए।
आपको बता दें कि, टीकाकरण को लेकर आज कल ठग धड़ल्ले से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर, पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच ने डीआईजी भोपाल व इंदौर के अलावा राज्य के सभी जिलों के एसपी व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि, जिला रीवा में एक कांस्टेबल के मोबाइल पर कोरोना के टीके के सेकंड डोज के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फर्जी लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने के लिए कहा गया। जब पुलिसकर्मी ने उस लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से तीन लाख रुपये उड़ गए।
पत्र में क्या लिखा है?
इस पत्र में आगे लिखा गया है कि, सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति या नंबर से भेजे जाने लिंक पर जाकर वेरिफिकेशन न करें। बता दें कि, रीवा में जिस पुलिसकर्मी के साथ ठगी हुई है, अभी तक उस मामले में किसी भी आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर सभी को सतर्क रहने की अपील की है।