
पत्नी को मानता था अपशकुन तो दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
भोपाल, 18 मार्च 2021 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस समय लगातार तीन तालक के मामला सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों में भोपाल में यह दूसरा तीन तलाक का मामला है। अब एक और मामला सामने आया है जिसमें पति ने पत्नी को अपशकुन बताकर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि कि उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी, अब पति ने मामूली सी बात पर झगड़ा कर गुस्से में उसे तीन तलाक दे दिया है। अब पत्नी की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने पति फैसल इकबाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनके पति उन्हें मनहूस व अपशकुन बता कर उसे प्रताड़ित करते है, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी ने आगे बताया कि, वह मुझे मनहूस इसलिए कहता है कि एक साल पहले जब इनका निकाह हुआ था तो उसी दिन पति की माँ का निधन हो गया, जिसके चलते शादी करने काब उसके पति को लगा कि उसकी बीवी मनहूस है। इसलिए वह अपनी पत्नी को मनहूस कहकर बुलाने लगा था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ अभद्रता की। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। ऐसे में शौहर ने गुस्से में आकर 14 मार्च को उसने तलाक दे दिया और फरार हो गया। पिपलानी पुलिस की तरफ से इस मामले में कहा गया है कि, महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि, भोपाल में इससे पहले बुधवार को भी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्जा कराया था जिसमें उसने बताया था कि, साल 2012 में उसने अपनी बहन के साथ केबीसी में 50 लाख की रकम जीती थी, जब उसका निकाह हो गया तो पति उन पैसों से दहेज़ की मांग कर रहा था। जब पत्नी ने पैसे देने मना कर दिया तो पति ने परिवार के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया था।