
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की घायल पुलिसकर्मी की मदद, वीडियो हुआ वायरल
भोपाल, 20 मार्च 2021 भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को घायल पुलिसकर्मी की मदद की। भोपाल हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास की ओर जाते समय अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने एक घायल पुलिसकर्मी की मदद की।
भाजपा प्रवक्ता और सिंधिया समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि जब उनके वाहनों का काफिला हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री निवास की तरफ निकला तो सिंधिया ने एक पुलिसकर्मी को गिरते देखा।
प्रवक्ता ने बताया कि सिंधिया ने अपना वाहन रोककर उस पुलिसकर्मी को उठाया और उसके सिर और हाथों के जख्मों को अपने रुमाल से साफ किया तथा उसे आराम करने के लिए कहा।
किसी राजनेता का ये अंदाज़ अच्छा लगता है, आज माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia जी ने भोपाल के अपने क़ाफ़िले के सामने चोट लगने वाले पुलिसकर्मी को इस तरह हौसला दिया।@ScindiaT pic.twitter.com/9s517tWttM
— Tushar Dwivedi (@TusharDwivediS) March 20, 2021
सिंधिया का पुलिसकर्मी की जख्मों को साफ करने और उसकी मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया और लोग उनके इस संवेदनशील पहल की तारीफ कर रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर भोपाल के पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विजय खत्री ने बताया कि पुलिसकर्मी चक्कर आने के बाद गिर गया था, जिसकी सिंधिया ने मदद की।
आपको बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले सिंधिया और उनके 22 समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ने से प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये और प्रदेश में 15 महीने के अंतराल के बाद एक फिर भाजपा की सरकार बन गई।