
शुजालपुर पाँच दिवस के लिए टोटल लॉकडाउन
शुजालपुर पाँच दिवस के लिए टोटल लॉकडाउन
शाजापुर (नि प्र) कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर प्रकाश कस्बे ने शुजालपुर में 15 से 19 जुलाई 2020 तक 5 दिवस के लिए टोटल लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के दौरान अनुविभाग शुजालपुर में अथवा अनुविभाग शुजालपुर से बाहर एक ग्राम या शहर से दूसरे ग्राम या शहर में किसी प्रकार के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति, सिवाय मेडिकल इमरजेंसी के अपने घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। समस्त शासकीय और निजी चिकित्सालय/क्लिनिक, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, तथा समस्त शासकीय कार्यालय पूर्व में जारी निर्देशों का पालन करते हुए खुले रहेंगे। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। शासकीय अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्यतः अपना-अपना विभागीय परिचय पत्र अपने साथ रखेगें और केवल कार्यालयीन समय में ही आवागमन कर सकेंगे। दूध की दुकाने/दूध वितरण और समाचार पत्रों का वितरण प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक ही किया जा सकेगा। फल, सब्जी की दुकान/हाथ ठेले आदि भी पूर्णतः बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान समस्त निजी दो पहिया/चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले माल वाहक वाहनों को उक्त लॉकडाउन से छूट रहेगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों/दुकानदारों पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। सभी के लिए हर स्थिति में मॉस्क पहनना या साफ कपड़े से मुंह का भलीभाँति ढकना अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने पर 100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।