
डाकघर में आपका भी है खाता तो जान लीजिए नए नियम, खाते में 500 से कम रुपये होने पर हो सकती है परेशानी
लखनऊ(एजेंसी) डाकघर के बचत बैंक खाता धारक अपने खाते का बैलेंस जांच लें। अगर धनराशि 500 रुपये या इससे कम है तो उनके खाते से 100 रुपए स्वत: कटने लगेंगे। डाकघर के बैंक बचत खातों में 500 रुपए के न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम 11 दिसम्बर से लागू हो जाएगा। डाक विभाग ने बचत बैंक खाता से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत डाकघर बचत बैंक खातों के लिए 500 रुपए न्यूनतम बैलेंस (शेष) बनाए रखना अनिवार्य हो गया है। अगर खाता धारक इस न्यूनतम राशि को बनाए रखने में विफल होता है तो 100 रुपए वार्षिक फीस की कटौती हो जाएगी। निदेशक डाक सेवा शहनवाज अख्तर ने बताया कि कटौती के बाद अगर खाते में शेष शून्य हो जाता है तो ऐसे खाते स्वत: ही बंद हो जाएंगे। नियम बदलने के कारण डाकघर में खाता अब 50 रुपए से नहीं खुल पाएगा।
Live Share Market