
एक करोड़ के गहने चुराने वाले गिरोह का सदस्य बैंक लूटने में हुआ नकाम, एनकाउंटर में घायल
प्रयागराज। क्राइम ब्रांच की यमुनापार टीम ने शुक्रवार देर रात बड़ौदा ग्रामीण बैंक, करछना में डकैती की कोशिश नाकाम कर दी। झारखंड के बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए जबकि दो अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पकड़ लिया। वहीं इनका पांचवां साथी मौके से भागने से कामयाब हो गया। पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, बम, गैस कटर, गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद हुआ है।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि करछना थानाक्षेत्र के चनैनी तालाब के पास कुछ अराजकतत्व छिपे थे। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर करछना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में झारखंड के साहेबगंज निवासी जियाउल शेख और इमरान शेख गोली लगने से जख्मी हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी थी। उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया। वहीं इनके दो साथी अफरोज और तफज्जूल को मौके से पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि जियाउल दो साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र में भोला ज्वैलर्स की दुकान से हुई एक करोड़ से अधिक गहने चोरी में शामिल था। उसे एक किलो से अधिक सोना हिस्से में मिला था। वह अपने साथियों के साथ रात में बैक में सेंधमारी कर चेस्ट से रुपये लूटने आया था। यमुनापार क्राइम ब्रांच प्रभारी बृंदावन राय की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।