
बैंक से लेन-देन पर लगा प्रतिबंध 24 मई तक
शाजापुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाजापुर नगर के सोमवारिया स्थित शाखा में उपभोक्ताओं के लेनदेन के लिए हो रही अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 24 मई 2021 सुबह 6.00 बजे तक के लिए उपभोक्ताओं से लेनदेन को प्रतिबंधित किया है।
उल्लेखनीय है कि इस शाखा में उपभोक्ताओं की अत्यधिक भीड़ हो रही थी और कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह शाखा उपभोक्ताओं से लेनदेन के लिए प्रतिबंधित रहेगी। कार्यालयीन कार्य संपादित किये जा सकेंगे।
Live Share Market