
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
शाजापुर, निप्र। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कहा कि म.प्र. में कोरोना महामारी के प्रकोप के् प्रभाव के कारण ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और साथ ही कोविड-19 से हो रही मौतों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है । मध्यप्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के लगभग 600 से अधिक केस सामने आ चुके हैं इस जनहानि को रोकने के लिए ब्लैक फंगस को महामारी एक्ट के तहत नोटेबल डिसीज घोषित करें इस पर ध्यान देना काफी हद तक जरूरी है । स्थिति को देखते हुए मरीजों की आवश्यक दवाई एवं उपकरण की व्यवस्था भी शीघ्र करें । ब्लैक फंगस कोविड-19 के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आ रही है ऐसी स्थिति में कोविड-19 का एकीकृत व समन्वित रूप से उपचार किया जाना आवश्यक है । ब्लैक फंगस के बारे में जन सामान्य को इस बीमारी के लक्षण बचाव के संबंध में जागरूक किया जाए जिससे अमूल्य जीवन को बचाया जा सके आज तक कोई जन हितेषी विज्ञापन सरकार द्वारा नही छापा गया है । जनहित में तुरंत ब्लैक फंगस को विशेष रुप से ध्यान देने योग्य बीमारी घोषित करने का कार्य करें व साथ ही ब्लैक फंगस के उपचार तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। जिससे कि जरूरतमंदो को ब्लैक फंगस जैसीे बीमारी से सुरक्षा प्राप्त हो सकें।