
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच का शाजापुर में हुआ शुभारंभ
शाजापुर (नि प्र) अत्याधुनिक सेवायुक्त बैंक आॅफ महाराष्ट्र की शाजापुर शाखा का शुभारंभ बुधवार को एबी रोड राधा पेट्रोल पम्प के पास कलेक्टर दिनेष जैन डाॅ जावेद मोहनवी अंचल प्रबंधक बैंक आॅफ महाराष्ट्र, शिखा चौधरी मुख्य प्रबंधक बैंक आॅफ महाराष्ट्र एवं बैंक के अन्य अधिकारियों, ग्राहको की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेष जैन ने कहा कि शाजापुर में बैंक आॅफ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई शाखा क्षेत्र की जनता एवं व्यावसायिक लोगो के लिए उनकी सभी बैंकिंग और वित्तीय आवष्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी। एवं शाजापुर के विकास में पूर्ण योगदान देगी। इस अवसर पर डाॅ जावेद मोहनवी ने कहा कि बैंक की नई शाखा बैंक के आदर्ष वाक्य एक परिवार एक बैंक को अपनाते हुए शाजापुर में अपनी सेवाए प्रदान करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक आॅफ महाराष्ट्र शाजापुर शाखा के शुभारंभ के साथ भोपाल अंचल में 47 और मध्यप्रदेष राज्य में कुल 152 शाखा व 107 एटीएम के साथ बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है। शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहको की विषिष्ट बैंकिंग आवष्यकताओं को भी पूरा करेगी, साथ ही रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रो को कवर करने वाली वित्तीय सेवाए तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी। बैंक अपने ग्राहको को उनकी जरूरतो के आधार पर अन्य बातो के साथ ही विभिन्न विषिष्ट उत्पाद एटीएम, मोबाईल बैंकिंग आदि प्रदान करता है। शाखा उदघाटन समारोह में शासन द्वारा जारी सभी कोविड नियमों का पालन किया गया।