
रात के ढाई बजे स्कूटर से अस्पताल पहुंचे मंत्री, आवाज लगाई कोई है… किसी के नहीं मिलने पर बोले बढ़िया है
भोपाल। (एजेंसी) मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गईं, जब राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं देर रात अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पर कोई भी दिखाई नहीं दिया। मंत्री ने अस्पताल के अंदर जाकर कई बार आवाज लगाई कोई है। पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। मंत्री ने अस्पताल में कई कमरों के दरवाजे भी खोले पर न तो उन्हें डॉक्टर मिले और न ही स्टाफ।
मंत्री भार्गव ने इस घटना के संबंध में एक मिनट से अधिक समय का वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लंबी चौड़ी टिप्पणी की है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के अधीन आने वाले गृहनगर गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कूटर से सवार होकर रात्रि लगभग ढाई बजे पहुंचे। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भार्गव ने केंद्र के विभिन्न कक्षों में जाकर कर्मचारियों आदि को आवाज भी दीं, लेकिन एक कर्मचारी भी नजर नहीं आया।
किसी के नहीं मिलने पर भार्गव वीडियो में ‘बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया’ भी कहते हुए नजर आए। इसके बाद वे केंद्र के बाहर आए और स्कूटर पर सवार होकन अपने समर्थकों के साथ चल दिए। भार्गव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पिछले कई दिनों से उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही थीं कि गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है, लेकिन कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी उन्हें नहीं मिलते हैं। भोपाल से गढ़ाकोटा लौटने के बाद कल उन्हें फिर इसी तरह की शिकायत मिलीं और वे गुरुवार तथा शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में लगभग ढाई बजे अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुुंच गए। उनके साथ कुछ आम लोग भी थे।