
दो महीने में तीसरी बार भोपाल में संघ प्रमुख, आखिर MP में सक्रिय रहने की क्या है वजह
भोपाल। (एजेंसी) संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश को लेकर काफी सक्रियता दिखा रहे हैं। पिछले दो महीने के दौरान तीसरी बार गुरुवार दो दिन के दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान भागवत वीएचपी के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि इस दौरान संघ प्रमुख कोरोना काल में वीएचपी की ओर से किए गए काम की समीक्षा करेंगे। उनकी इन बैठकों से मीडिया को दूर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक बैठक भोपाल के पटेल नगर इलाके के कैलाश मैरिज गार्डन में होगी। सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख बैठक के दौरान कई और अहम मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिसमें आने वाला उपचुनाव भी शामिल है।
कुछ दिन पहले ही बीजेपी के सह संगठन मंत्री के पद पर संघ प्रचारक हितानंद को नियुक्त किया गया है। इसे बीजेपी संगठन में संघ के बढ़ते दखल के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत का एमपी में लगातार प्रवास भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पहले संघ प्रमुख राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 9 अगस्त को भोपाल आए थे। यह उनका 20 दिन के भीतर ही दूसरा भोपाल दौरा था। उस समय भी भागवत दो दिन तक भोपाल में रहे और संघ के सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ ही भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर चर्चा की। तब उन्होंने क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तिगत संवाद भी किया था।
9 अगस्त से पहले मोहन भागवत 20 जुलाई को भोपाल आए थे। उस दौरान वो शारदा विहार में पांच दिन तक रहे थे। यहां उन्होंने संघ के शीर्षस्थ प्रचारकों और कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ मंथन किया था