
अमेरिकी सांसद को घृणास्पद तथा हिंसक विचारों को बढ़ावा देने के आरोप में समितियों से निकाला गया
वाशिंगटन (एजेंसी) अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने धुर दक्षिणपंथी रिपब्लिकन सांसद मारजरी टेलर ग्रीन को कथित रूप से घृणास्पद तथा हिंसक षड़यंत्रकारी विचारों को बढ़ावा के सिलसिले में दो संसदीय समितियों से निष्कासित कर दिया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से लाए गए प्रस्ताव पर बृहस्पितवार को मतविभाजन हुआ। इस दौरान लगभग सभी रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। किसी भी सांसद ने आक्रोश पैदा करने वाली ग्रीन की विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के लिये उनका बचाव नहीं किया।
ग्रीन को शिक्षा समिति और बजट समिति से निष्कासित किये जाने के पक्ष में 219 जबकि विरोध में 199 मत पड़े।
Live Share Market