
ब्लूटूथ हेडफोन में धमाके के बाद 15 साल के लड़के की मौत, आप भी ना करें ऐसी गलती
हिन्दी समाचार, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 वर्षीय लड़के के ब्लूटूथ हेडफोन में अचानक धमाका हो गया। इस धमाके के चलते लड़के की मौत हो गई। Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उदयपुरिया गांव का है और लड़के का नाम राकेश नागर था। हादसे के समय वह ब्लूटूथ इयरफोन्स के जरिए फोन पर किसी से बात कर रहा था।
इस वजह से हुई मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक वायरलेस डिवाइस में विस्फोट हो गया, जिससे राकेश बेहोश हो गया। विस्फोट में युवक के दोनों कानों में चोट आई थी। राकेश को तुरंत सिद्धिविनायक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक डॉक्टर ने कहा कि ऐसा लगता है कि वायरलेस गैजेट में विस्फोट के बाद युवक को कार्डियक अरेस्ट हुआ था।
यह भी पढ़ें: पुराना फोन खरीदकर फंस न जाना, यह वेबसाइट बताएगी चोरी का तो नहीं डिवाइस
डॉक्टर LN रुंडला ने बताया कि ब्लूटूथ ईयरफोन में विस्फोट होते ही युवक नीचे गिर गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान इसकी मौत हुई है। डॉक्टर की मानें तो ‘शायद यह देश में इस तरह का पहला मामला है। युवक की मौत संभवत: कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई।’ बता दें कि मोबाइल फोन में विस्फोट की घटनाएं अक्सर आती रहती हैं, लेकिन वायरलेस इयरफोन में धमाके की खबरें शायद ही सुनने को मिली हो।