
श्रावण मास में रुद्राभिषेक एवं सामूहिक पार्थिव शिवलिंग अभिषेक सम्पन्न
हिन्दी समाचार, शाजापुर। हाटकेश्वर देवालय “न्यास”, शाजापुर के बैनर तले नागर ब्राह्मण
महिला परिषद व नागर ब्राह्मण युवा परिषद शाजापुर के संयुक्त तत्वावधान में सावन के पवित्र महीने में प्रत्येक सोमवार को बाबा हाटकेश्वर का रुद्राभिषेक एवं दिनांक 19/08/2021, गुरुवार को सामूहिक पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आयोजन किया गया। समाज के विद्वान पंडित श्री संतोष नागर एवं श्री राजेन्द्र प्रकाश व्यास द्वारा श्री हाटकेश्वर नागर ब्राह्मण धर्मशाला, हरायपुरा में प्रति सोमवार पूर्ण विधि विधान से सभी स्वजनों की सुख, समृद्धि व स्वस्थता की कामना करते हुए अभिषेक सम्पन्न कराया।
प्रति सोमवार दो जोड़ों ने बाबा हाटकेश का अभिषेक किया। क्रमश: प्रथम सोमवार श्री आशीष- निशा त्रिवेदी, श्री दिलीप-रीना नागर, द्वितीय सोमवार श्री अनिल-सुषमा नागर, श्री संजय-कृष्णा नागर, तृतीय सोमवार श्री राजेश-बबिता नागर, श्री सतीश-सुमित्रा नागर, चतुर्थ सोमवार श्री अजय “राम”-प्रीति व्यास, श्री ऋषिकेश-प्रिया नागर ने बाबा का रुद्राभिषेक किया। इसी क्रम में सामूहिक पार्थिव शिवलिंग अभिषेक दिनांक 19/8/21 को आयोजित किया गया।
श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित दोनों धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या मे स्वजन सहभागी बने एवं पूण्य लाभ लिया। हाटकेश्वर देवालय न्यास, नागर महिला परिषद एवं युवा परिषद, शाजापुर की ओर से दोनों आयोजनों को सफल बनाने हेतु सभी स्वजनों का हार्दिक आभार। उक्त जानकारी श्री हाटकेश्वर देवालय न्यास के ट्रस्टी अजय व्यास राम ने दी