
पत्रकार रविंद्र पवैया करणी सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने
शहर के युवा समाजसेवी एवं एवं वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र पवैया जी को करणी सेना में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना सूरजपाल अम्मू के द्वारा करणी सेना में पूर्व में दिए हुए कार्यो का समय पर निर्वाहन करने व सामाजिक कार्य हिंदुत्व की भावनाओं की ओर उनकी लगन एवं मेहनत को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया। इस पर रविंद्र पवैया ने बताया कि मुझे करणी सेना पंजीकृत में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। मैं हर संभव प्रयास करूंगा जिससे करणी सेना अपनी ऊंचाइयों पर पहुंच सके। रविंद्र पबैया के द्वारा अपने करणी सेना (पंजीकृत) के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया करणी सेना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर करणी सेना उमेश सिंह करीरी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने उनसे आशा की है कि आप शीघ्र ही समस्त प्रदेशों में करणी सेना के गठन के कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे एवं करणी सैनिकों को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे।