
अरब सागर से आ रही नमी, मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भी बारिश के आसार
भोपल(एजेंसी)। वातावरण में नमी और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भी भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में बारिश होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान देपालपुर (इंदौर) में 75.3, नीमच में 70, रतलाम में 50, नागदा में 48, मंदसौर में 28, इंदौर में 24, देवास में 23, राजगढ़ में 15, मंडला में नौ, भोपाल में सात, उज्जैन में 0.6 मिमी. बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि तीन दिनों से आंध्र तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था।
वह शनिवार को अरब सागर के रास्ते अरब देशों की तरफ बढ़ गया, लेकिन उस सिस्टम से मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ गई है। उधर, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है। इस वजह से स्थानीय स्तर पर सिस्टम बनने से गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी रविवार को ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया। इसके सोमवार तक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर दक्षिण दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इससे मंगलवार-बुधवार को भी दक्षिणी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है।
एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान पर भी मौजूद है। इसके सोमवार को उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इससे दो दिन बाद रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।