
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान
सम्मान समारोह का आयोजन शाजापुर की राजनगर कालोनी स्थित सेवा निवृत कर्मचारियों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव शिक्षक के स्वनिवास पर (राजनगर कालोनी मे) साथ 6:30 से समारोह का आयोजन किया गया) जिसमे राजनगर निवासरत 25 सेवानिवृत कर्मचारियो जो विभिन्न विभिन्न विभागों से निवृत हुये है। सबका शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। जिसमें कालोनी के निवासरत सभी लोगो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता – श्री जगदीश जी भावसार के द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर० एस-चौधरीज डिल्लीकलेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए नको कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश चन्द शर्मा ने किया अमार श्री रविन्द्र श्रीवास्तव के द्वार कार्यक्रम के आयोजक श्री योगेन्द्र जी श्रीवास्तव को कालोनी श्री गोपाल शर्मा, श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, श्री निर्मल जी, श्री रमेशशी संजय सक्सेना, राजेश व्यास, श्री पी० के० वैद्य आदि बहुत बहुत बधाई दी।