
PFI ट्रेनिंग की RSS शाखा से तुलना पर पटना SSP को पुलिस मुख्यालय से नोटिस, 48 घंटे में मांगा गया जवाब
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस की शाखा से किए जाने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।बता दें कि फुलवारीशरीफ में पीएफआई दफ्तर पर पुलिस छापे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस शाखा की तुलना पीएफआई से कर दी थी।
पटना, 14 जुलाई 2022
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना पुलिस के छापे और इस दौरान दो संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा था- “इसका जो मोडस था कि ये लोग, जैसे शाखा होती है, आरएसएस अपनी शाखा ऑर्गेनाइज करते हैं, और लाठी की ट्रेनिंग देते हैं, उसी तरह से ये लोग शारीरिक शिक्षा के नाम पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी के साथ अपना एजेंडा और प्रोपेगेंडा के जरिए युवकों का ब्रेनवाश कर रहे थे।”
एसएसपी पर भड़की भाजपा, बचौल ने कहा-दिमागी तौर पर दिवालिया हो गये हैं
पटना के एसएसपी द्वारा आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआई से करने को लेकर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा एसएसपी दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं। सरकार तुरंत उन्हें बर्खास्त करे। मुख्यमंत्री से अपील है कि इस पर तुरंत संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि पीएफआई एक आतंकी संगठन है, जबकि आरएसएस एक सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण संगठन है। सरकार अविलंब इस पर कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं हो सकता।
पटना में PFI के मिशन 2047 का भंडाफोड़, भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर निशाना
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. निखिल आनंद ने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को राजनीति एवं वैचारिक प्रभाव से ऊपर माना जाता है। पटना एसएसपी का पीएफआई की आरएसएस से तुलना करने वाला बयान शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय है। इन अधिकारियों के पास कोई पूर्वाग्रह और पूर्वकल्पित धारणा नहीं होनी चाहिए। वे माफी मांगे और राजनीति करना है तो इस्तीफा दें। प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि पटना एसएसपी पीएफआई के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं।