
लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी गलती, ऐसा बोलने वाले एडीएम पर शिवराज सरकार सख्त
भोपाल, 14 जुलाई 2022
शिवपुरी जिले में पदस्थ एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे। एडीएम का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने एडीएम पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है वह इस मामले में कार्रवाई करने जा रहे हैं। इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि आज एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला को हटा दिया जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े करना यह बेहद गंभीर आरोप है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला
शिवपुरी में पदस्थ एडीएम और उप निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला का बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला मतदान और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती बताते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही यह कहते नजर आ रहे थे कि कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिए। वे यहीं नहीं रुकते हैं और आगे मतदान को लेकर कहा कि वोट डालने को तो मैं बहुत बड़ी गलती समझता हूं और लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है।
एडीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए एडीएम पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से एडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं।