
मंगलनाथ महादेव के दर्शन के बाद मिला खास उपहार
ओम नमः शिवाय भक्त मंडल ने किया बेलपत्र के पौधों का रोपण व वितरण
शाजापुर सावन मास के दौरान शिव भक्ति की बयार बह रही है। हर कोई शिव शंभू की आराधना पूजा में रमा हुआ है ।इसी तारतम्य में ओम नमः शिवाय ग्रुप द्वारा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय बेलपत्र के पौधों का रोपण व वितरण किया जा रहा है। सोमवार को भक्त मंडल द्वारा मंगलनाथ महादेव मंदिर में बेलपत्र के पौधरोपण तथा वहां आए श्रद्धालुओं को बेलपत्र के पौधों का वितरण किया। बेलपत्र वितरण के पूर्व भक्त मंडल के सभी शिव भक्तों को चंदन का तिलक लगाया गया तथा बेलपत्र के पौधों का विधि विधान से पूजन किया गया। कहा जाता है एक बेलपत्र का पौधा लगाने और उसे बड़ा करने पर एक मंदिर बनाने जितना पुण्य लाभ मिलता है। इस अवसर पर ओम नमः शिवाय भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
Live Share Market