
नीलकंठेश्वर महादेव के भक्तों को बिल्व पत्र के पौधों का वितरण किया गया
ओम नम: शिवाय की पहल को सभी ने सराहा
-बेल पत्र के पौधों का रोपण व किया वितरण
-शहर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तथा सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया आयोजन
शाजापुर। ओम नम: शिवाय भक्त मंडल की पहल को सभी ने सराहा है। दरअसल, सावन
माह के दौरान मंडल के सदस्यों ने शिवालयों में जाकर बेलपत्र के पौधों का
रोपण व उनका शिव भक्तों का वितरण किया है। सावन माह के आखरी सोमवार को
सभी मंडल सदस्य शहर के गिरासिया घाट स्थित मंदिर पहुंचे। यहां पर बाबा
नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन किए। इसके पश्चात वहां पर पौध रोपण व वितरण
किया। बाबा नीलकंठेश्वर के दर्शन को आए भक्तों को जब बेलपत्र के पौधें
ले तो उनकी खुशी और भी बढ़ गई। सभी ने कहा कि सावन माह के दौरान मिले
इन बेलपत्र के पौधों की वह अच्छी तरह देखरेख करेंगे। उल्लेखनीय है कि
मंडल द्वारा सावन माह के पहले सोमवार को शिक्षा विभाग स्थित महादेव
मंदिर, दूसरे सोमवार को बाबा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, तीसरे सप्ताह के
मंगलवार को बाबा मंगलनाथ तथा चौथे सोमवार गिरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर
महादेव मंदिर में आयोजन किया। वहीं इसी दिन सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी
श्रद्धालुओं को बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए। ओम नमः शिवाय भक्त मंडल
के तत्वावधान में की गई इस पहल की सभी ने सराहना की है। भक्त मंडल द्वारा
आयोजन का पूरा श्रेय बाबा भोलेनाथ को दिया है। आयोजित कार्यक्रम में
जितेंद्र भावसार, आदित्य शर्मा, डा हेमंत दुबे, त्रिलोकचंद भालोट, डा
एसएस धाकड़, डा अभय भावसार, बंटी व्यास, पीयूष भावसार, नितिन राजावत,
अनिल मुकाती, संदीप गुप्ता, संजय राठौर, संजय सक्सेना, नरेंद्र भाटी, अभय
भावसार, मनोज आर्य, मीडिया प्रभारी अशोक जाधव, दीप कलेसरिया, रूपेश
श्रीमाल, कमल भावसार, शंशाक श्रीवास्तव, विष्णु गवली, रुपेश गवली, मोहित
राठौर तथा नीलकंठेश्वर महादेव समिति के परमानंद पाटीदार, ब्रजकिशोर
ठाकुर, नारायण पुष्पद, किरणसिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा, अशोक मंडलोई, सतीश
राठौर, नितेश गुप्ता, पंकज भावसार सहित समिति पदाधिकारी मौजूद रहे