
राधा कृष्ण बने बच्चे मोह लिया सबका मन
गुरुवार, 18 अगस्त 2022 को सोमावारिया बाजार, शाजापुर स्थित सहज पेटल्स स्कूल पर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण राधा के रूप में सजकर आए नन्हे-नन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर सारे वातावरण को कृष्णमयी बना दिया। कृष्ण जी का हिंडोला सजाया गया। श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को बहुत ही सुंदर रूप में बच्चों द्वारा दर्शाया गया। बच्चों को भगवान कृष्ण तथा मुरली, मोर पंख, माखन, मिश्री आदि शब्दों से परिचित कराया गया। इस मौके पर नीता भावसार, अनिता श्रीवास्तव, ईशा मंडलोई, रचना भावसार, स्वाति तिवारी, रानी शर्मा, प्रीति मंडोवर, शीतल मालवीय सहित स्कूल स्टाॅफ उपस्थित रहा
Live Share Market