
विधायक से की मुलाकात बताई समस्याएं
भोपाल। श्रीराम रहवासी समिति हिनोतिया आलम कोलार के सभी सदस्यों ने अनिल सक्सेना के नेतृत्व में विधायक रामेश्वर शर्मा से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की गुलदस्ते और पुष्पमाला से उनका स्वागत किया गया। वहीं सोसाइटी सदस्यों ने क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। उनके द्वारा सभी समस्याओं को जल्दी हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल सक्सेना अध्यक्ष, राम कृष्ण राठौर उपाध्यक्ष, हृदय नारायण पांडेय सचिव, राजू गुप्ता कोषाध्यक्ष, राम जी नागेश सह सचिव, मनोज नरवरिया, मुख्य कार्यकारी सदस्य, सुधीर विष्ट, संतोष धाकड़, मनीष सेन, नवीन मण्डल, डबली पटेल, तिजारे, आशीष, संदीप, शुभम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Live Share Market