
श्री राम परिसर हिनोतिया आलम मैं हुआ रंगारंग आयोजन
” होली उत्सव समारोह ” :- श्री राम परिसर रहवासी समिति हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल मे होली उत्सव और महिला दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया! समिति के सभी सदस्यों ने नारी शक्ति को नमन करते हुए,महिला दिवस और होली महापर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी! फिर पूरी सोसाइटी के लोगो ने रंगों का महापर्व होली उत्सव अपने परिसर हिनोतिया आलम कोलार मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमे डी. जे. की धुन पर सभी लोग थिरकने लगे, फिर रंग और ग़ुलाल की होली खेली गई!
k सभी ने एक दूसरे को रंग और ग़ुलाल लगाया, एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दीसभी छोटों ने बड़ो के चरण स्पर्श करकर आशीर्वाद लिया, बच्चों और महिलाओ ने इस कार्यक्रम मे बड़चढ़कर भाग लिया, बच्चों ने तो सुबह होते ही सोसाइटी परिसर मे होली खेलना शुरू कर दिया था! यह सोसाइटी का प्रथम और ऐतिहासिक होली मिलन समारोह बन गया! सभी लोगो ने इस कार्यक्रम की बहुत – बहुत सरहाना की,क्योंकि यह सभी के जीवन मे एक अनमोल यादगार बन गया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सोसाइटी की सभी महिलाओ ने अपने – अपने घर से अपने हाथो से चाय नाश्ता बनाकर सभी लोगो के लिए कार्यक्रम स्थल पर थाली भर – भर कर भेजा! इतनी ज्यादा वैराएटी देखकर सभी लोगो का मन आनंदित हो गया! सभी लोगो ने मिलजुलकर चाय नाश्ता किया! इसमें मुख्य रूप से गूंजे, पपड़ी, डालचुड़ा, सेव, चिप्स, खुरमे, बिस्कुट, फ्रूटी, गुलाबजामुन पेड़े इत्यादि अनेक सामग्री सम्लित थी! इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के सभी सदस्यो ने बहुत मेहनत की यह उसी का परिणाम था जो यह एक छोटा सा कार्यक्रम एक महाउत्सव बन गया! इसमें अध्यक्ष श्री अनिल सक्सेना, उपाध्यक्ष श्री राम कृष्ण राठौर, कोषाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता जी, सचिव श्री डबली पटेल, सह सचिव श्री राम जी नागेश, और श्री ह्रदय नारायण पाण्डेय जी, प्रमुख सदस्य श्री मनोज नरबरिया, संदीप जाटव गणेश खंडेलवाल, सुनील राठौर, जीतेन्द्र सिंह तोमर, पंडित श्री रोहितानंद शास्त्री, धर्मेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, आशीष, हर्ष सक्सेना, शुभम वर्मा, हर्ष यादव, सुधीर विष्ट जी, वैभव सिसोदिया, विजय पाण्डेय, संतोष धाकड़, मनीष सेन, दिनेश सोनी, गिरेंद्र सोनी, यादव साहब, महेन्द्र जी, पंडित जी, महिला सदस्यों मे, श्रीमती रेखा तिजारे, फूलबानो जी, कल्पना सेन, सोनम गुप्ता, सुनीता सक्सेना, पूनम नरबरिया, जय श्री राठौर, ज्योति राठौर, पूजा शर्मा, राधा जी, रूपा जी कुमकुम वर्मा प्रमिला मैडम इत्यादि सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनया!