
हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
“” “” श्री राम परिसर हिनोतिया आलम कोलार मे
हनुमान जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया! सबसे पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमे समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया, फिर महिलाओ द्वारा भजन का कार्यक्रम चलता रहा, बच्चे नाचते गाते रहें, फिर आरती हुई जिसमे सभी सोसाइटी के सदस्यों ने भगवान श्री राम ओर हनुमान जी की आरती की, आरती ओर भजन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया! सभी लोगो ने मिलकर जोर जोर से जय श्री राम के नारे लगाए ” पूरा परिसर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा, फिर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमे सभी ने सहयोग किया यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन बन गया!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे, मुख्य रूप से, अध्यक्ष श्री अनिल सक्सेना, उपाध्यक्ष श्री राम कृष्ण राठौर, कोषाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता जी, सचिव श्री डबली पटेल, सह सचिव श्री राम जी नागेश, मुख्य कार्यकारी सदस्यों जिसमे श्री मनोज नरवरिया जी, संदीप जाटव, गणेश खंडेलवाल, संतोष धाकड़, वैभव सिसोदिया, सौरभ जी, आशीष जी, तिजारे जी, सुधीर विष्ट जी, राघव राज, पंडित श्री रोहितानंद शास्त्री जी, पंडित, हिर्दय नारायण पांडेय जी,नवीन मण्डल, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, महिला मण्डल मे, सुनीता सक्सेना, जयश्री राठौर, सोनम गुप्ता, पूनम नरवरिया, ज्योति राठौर,रेखा तिजारे जी, कल्पना सेन,इत्यादि ने बहुत सहयोग किया इन सबके प्रयास से ही यह एक भव्य ओर सफल कार्यक्रम बन संका!