
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का किया जाए निराकरण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने दिए निर्देश
*नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का किया जाए निराकरण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने दिए निर्देश
*
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय शाजापुर, शुजालपुर, आगर्, सुसनेर व नलखेड़ा के न्यायाधीशों की बैठक हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में तथा तहसील विधिक सेवा समितियों के न्यायाधीशों के साथ वर्चुअल मोड पर बैठक हुई। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश *श्री ललित किशोर* ने समस्त न्यायाधीशों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु, प्रकरणों को चिन्हित एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। तत्संबंध में समस्त मजिस्ट्रेट को न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में सभी पक्षों को बुलाकर, निरन्तर प्रीसिटिंग कर समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत करने हेतु एवं क्लेम प्रीसिटिंग आयोजित करने को कहा। साथ ही बैठक में विशेष रूप से पुराने एवं लम्बे समय से लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। पिछली लोक अदालत में निराकृत हुए प्रकरणों की तुलना में आगामी लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने कहा गया।
इस अवसर पर जिला एवं तहसील के समस्त न्यायाधीशगन, जिला प्राधिकरण के सचिव ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से मौजूद थे