
श्री राम परिसर में बनेगा भोलेनाथ का मंदिर
” भूमि पूजन ” श्री राम परिसर हिनोतिया आलम कोलार मे दिनांक ३ सितंबर दिन रविवार को भगवान भोले शंकर के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया ! पंडित श्री रोहितानंद शास्त्री जी द्वारा एक विशाल शिवलिंग और नंदी महाराज अपनी और से लाकर पूर्ण विधि विधान से सोसायटी परिसर मे स्थापित की गई है जिसका सभी लोगो ने आभार व्यक्त किया है, क्योंकि परिसर मे लगभग ३००० हजार लोग निवासरत है, और एक भी मंदिर नही था, सबको pooja करने के लिए, बहुत दूर जाना पड़ता था रविवार की रात्रि मे श्री राम परिसर हिनोतिया आलम कोलार मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे सबसे पहले महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए , जिसमे सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, उसके बाद पुरुषों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिससे सम्पूर्ण वातावरण संगीतमय हो गया, सभी लोगो ने हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाए और आनंद उत्सव मनाया यह श्री राम परिसर के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से पंडित श्री रोहितानन्द शास्त्री जी का योगदान अत्यंत सरहानिय है, इसके साथ ही अनिल सक्सेना, मनोज नरवरिया, रामजी नागेश,राम कृष्ण राठौर, मनीष सेन, धर्मेंद्र शर्मा, जीतेंद्र सिंह तोमर, संदीप जाटव, राजू गुप्ता, गणेश खंडेलवाल, राहुल सिंह राजपूत, दिनेश सोनी, संतोष धाकड़, डबली पटेल, तरुण,शुभम, हर्ष, इत्यादि ने बहुत सहयोग किया !