
पहला ट्रायल डोज लगवाने वाले शिक्षक को दो हफ्ते से खांसी, डॉक्टरों ने बताया मामूली सर्दी-जुकाम
भोपाल स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने पहला टीका लगवाने वाले शिक्षक संतोष कुमार को दो हफ्ते से खांसी आ रही है। वह दो बार इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल जा चुके हैं। उन्होंने कोरोना की जांच कराने की मांग भी की, लेकिन डॉक्टरों ने जरूरत नहीं होने की बात कहकर सर्दी-जुकाम की दवा देकर उन्हें घर भेज दिया गया।
चिकित्सकों ने उन्हें कहा है कि 26 नवंबर को 28 दिन पूरा होने पर टीका का दूसरा डोज लगाया जाएगा। उसी दिन कोरोना की जांच भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही कोवैक्सीन नाम से कोरोना की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Live Share Market