
किसान आंदोलन टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रयोग, सफल होने पर राम मंदिर पर भी दोहराया जाएगा: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक प्रयोग है और यदि सफल हुआ तो यह गैंग संशोधित नागिरकता कानून (सीएए), अनुच्छेद-370 और राम मंदिर के मुद्दों पर भी दबाब बनाएगा।
मिश्रा ने मीडिया से बात करने के साथ-साथ ट्वीट किया, ”केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों से चर्चा के सभी विकल्प खुले रखे हैं। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर्दे के पीछे से बातचीत में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। असल में अपना वजूद बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस की किसान आंदोलन के नाम पर घड़ियाली आंसू दिखाना मजबूरी बन गई है।”
उन्होंने आरोप लगाया, ”किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं, टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग सीएए, अनुच्छेद 370 और राममंदिर के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके।” मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि नया कृषि कानून काला कानून है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि इसमें काला क्या है।
किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग #CAA, अनुच्छेद 370 और #RamMandir के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके।