
श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लाॅक कार्यकारिणी घोषित,
शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय के पत्रकारों में एकजुटता का अभाव है, जबकि जिले की तहसीलों के पत्रकार संगठित होकर काम कर रहे है। शाजापुर में कतिपय धंधेबाज लोग पत्रकारिता का चोला पहनकर पत्रकारों की एकजुटता को खंडित कर रहे हैं, इस कारण यहां के पत्रकारों पर राजनीति और प्रशासन हावी होने का प्रयास करता है। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ईमानदार पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़कर हमेशा जीती है और हमारा संगठन सदैव ऐसे पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा।
यह बात श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव श्री मनोज जैन ने बुधवार रात सिंचाई विभाग के विश्राम गृह पर संघ की शाजापुर ब्लाॅक इकाई द्वारा आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लाॅक इकाई का गठन कर नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक सक्सेना ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री किशोर खन्ना, वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज पुरोहित व संगठन के जिला सचिव श्री इमरान खरखरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरोहित ने कहा कि शाजापुर में पत्रकार ही पत्रकारों का नमक खा रहे हैं। यहां के पत्रकारों की आपसी फूट का फायदा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उठा रहे हैं। इसी कारण यहां के पत्रकारों को इन लोगों के आगे पीछे घूमने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि स्थिति ठीक इसके विपरीत होना चाहिए। अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पत्रकारों को निजी स्वार्थों को छोड़कर एकजुट होना चाहिए।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि शाजापुर के पत्रकारों में भले ही आपसी फूट हो, लेकिन हमारे संगठन के सदस्य एकजुट होकर काम करते हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य और पदाधिकारी एकजुट रहेंगे तो फर्जी पत्रकार और उनके संगठन स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे। श्री सक्सेना ने जल्द ही शाजापुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के भवन निर्माण कराने की रूपरेखा तैयार करने की बात भी कही, ताकि संघ के सभी साथी वहां बैठकर विचार विमर्श और अपनी रूपरेखा तैयार कर सके।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री खन्ना ने कहा कि पत्रकारों में एकजुटता होना आवश्यक है। शाजापुर के कुछ पत्रकार एकदूसरे की टांग खींचते रहेंगे तो उससे उनका ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि संघ ने शाजापुर ब्लाॅक इकाई अध्यक्ष के रूप में उर्जावान पत्रकार हेमंत आर्य को नियुक्त कर पत्रकार एकजुटता की दिशा में पहला कदम उठाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि नव नियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष अपनी कार्य प्रणाली से शाजापुर के पत्रकारों को एकजुट करने में सफल होंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव श्री उमेश टेलर ने कहा कि पत्रकारों के लिए शाजापुर में कहीं ऐसा स्थान नहीं जहां वे एक साथ बैठकर विचार-विमर्श कर सके इसीलिए कतिपय लोग गलत फहमियां पैदा करने में सफल हो जाते हैं। पत्रकारों के एक साथ बैठने के लिए जिला मुख्यालय पर भवन निर्माण हो जाएगा तो सारी गलत फहमियां दूर हो जाएंगी और फर्जी पत्रकार स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने प्रदेश संयुक्त सचिव श्री जैन एवं जिला अध्यक्ष श्री सक्सेना से शीघ्र ही शाजापुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ का भवन निर्माण कराने की मांग की।
स्वागत भाषण देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत आर्य ने संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। साथ ही शाजापुर के सभी ईमानदार पत्रकार साथियों की लड़ाई संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्षन में लड़ने की कोशिश करूंगा। साथ ही उन्होंने पत्रकार साथियों से भी स्तरीय पत्रकारिता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खबरें तथ्यात्मक और पत्रकारों की कलम में धार होगी तो उन्हें नेताओं, अधिकारियों के आगे पीछे घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राजेश कलजोरिया, जिला उपाध्यक्ष अमित मालवीय, आदित्य शर्मा, जिला सचिव शहजाद खान, इमरान अंसारी, जिला संयुक्त सचिव मोहित राठौर, ओपी प्रजापति, संगठन के गुलाना ब्लाॅक अध्यक्ष सलीम खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजयसिंह कुशवाह, सलीम खान, अजहर खान, इरफान मंसूरी, अनिल मुकाती, मोहित व्यास, पीयूष भावसार, जितेंद्र भावसार, धनराज गवली, नरेंद्र भाटी, संदीप गुप्ता, संजय गोस्वामी, निर्मल गोस्वामी, सुनील हंचोरिया, तेजकरण चौहान, बंटी व्यास, जीवनसिंह गुर्जर, नितीन परमार, रामेष्वर राठौर, ईष्वरसिंह भिलाला, महेंद्र आचार्य, दिलीप नागर, उदय संसारिया सहित बड़ी संख्या में शाजापुर के पत्रकार साथी उपस्थित थे।
शाजापुर ब्लाॅक कार्यकारिणी
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक सक्सेना ने कार्यक्रम में संगठन की ब्लाॅक कार्यकारिणी की घोषणा की। नवगठित ब्लाॅक कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा, अनुराग श्रीवास्तव, अमित शर्मा को नियुक्त किया गया। वहीं ब्लाॅक कोषाध्यक्ष सुनील भाटी को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार महासचिव मोहित भावसार को बनाया गया जबकि सचिव संजय सक्सेना, गय्यूर खान एवं किशोर सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया। संयुक्त सचिव रवि सांकलिया, आकाश पांचाल, मुकेश राठौर बनाए गए एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मुकेश शर्मा, किशोर सोनी, संजय राठौर, इरफान खान, अजय वर्मा व अफसर खान नियुक्त किए गए। नव नियुक्त ब्लाॅक पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को वार्षिक सदस्यता कार्ड का वितरण किया गया एवं आगामी 26 एवं 27 मार्च को मुरैना में आयोजित होने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई।