
ईदगाह और मस्जिदों में नमाज की इजाजत मांगने वाले सांसद बोले घरों में अदा करें नमाज
संभल सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने पत्रकार वार्ता कर घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। जिससे सरकार की गाइडलाइन का पालन हो सके। पत्रकार वार्ता से पहले सांसद ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ सफाई, पानी और बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया। जिसको पूरा करने के लिए अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है। शुक्रवार को हुई पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक ही नमाज अदा की जाएगी। मस्जिद और ईदगाहों पर न जाएं।
कुर्बानी करने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कहा कि माहौल खराब न हो इसके लिए पहल करें। जिससे शहर की फिजा खराब न हो। सांसद ने कहा कि ईदगाह और मस्जिदों में इजाजत देने की मांग के बाद उन्हें धमकाया गया और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग सरकार से थी कि अगर सरकार इजाजत दे तो कोरोना खात्मे के लिए मुसलमान मस्जिद और ईदगाहों पर नमाज अदा कर दुआ कर सकें। लेकिन सरकार ने इजाजत नहीं दी और गाइडलाइन जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि इसी गाइडलाइन के अनुसार कुर्बानी की जाए और घरों में रहकर नमाज अदा की जाए। पूर्व मे सांसद ने मस्जिद और ईदगाहों पर नमाज अदा करने की इजाजत की मांग की थी। जिसमें कहा था कि कोरोना खात्मे के लिए ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए इजाजत दी जाए। मुसलमान सामूहिक नमाज अदा कर कोरोना खात्मे के लिए दुआ करेंगे। सांसद के इस बयान के बाद देशभर में हंगामा हुआ। कई बड़े नेताओं ने तंज कसे थे।