
पिता की डांट पर किशोर ने आत्महत्या की
नोएडा, 30 अगस्त (एजेंसी) नोएडा थाना क्षेत्र के फेस-3 थाना क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले पोप सिंह के 16 वर्षीय बेटे फूल सिंह ने रविवार को अपने घर पर पंखे से कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया कि पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को डांट दिया था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है । अपर उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Live Share Market