
कोरोना से बचाव के लिये मास्क ही है सबसे प्रभावी साधन
भोपाल। 26 सितंबर 2020। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सबसे प्रभावी साधन मास्क ही है। उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण वे स्वयं है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्तियों से मिलते हैं किन्तु कभी-भी उनका मास्क नहीं हटता।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने ‘एक मास्क अनेक जिन्दगी’ अभियान चलाकर लगभग 60 लाख मास्क नगरीय निकायों के माध्यम से निःशुल्क वितरित कराये हैं। मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे मास्क जरूर लगाएं और बात करते समय भी चेहरे से मास्क को अलग न करें। इससे कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से बचाव किया जा सकता है।
Live Share Market