मध्य प्रदेश में ‘आइटम विवाद’ पर घमासान, इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन को कहे अपशब्द

भोपाल (एजेंसी)मध्य प्रदेश में ‘आइटम’ शब्द के विवाद को लेकर सियासत और तेज होती जा रही है. बता दें, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक भाषण के दौरान इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ। राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के इस बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया था।

अब कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उनकी मां और बहनों को ‘आइटम’ कह दिया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल आचार्य प्रमोद ने इमरती देवी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मीडिया से बातचीत करते हुए कह रही हैं कि कमलनाथ की मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

बता दें, इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने के बाद कमलनाथ ने पत्र लिखकर अपनी सफाई पेश की थी। कमलनाथ ने पत्र में लिखा, डबरा की सभा में अपने संबोधन में मैंने कोई असम्मानजनक टिप्पणी नहीं की फिर भी आपने झूठ परोस दिया और जिस शब्द की ओर आप इंगित कर रहे है, उस शब्द के कई मायने हैं, कई तरह की व्याख्याएं है लेकिन सोच में खोट के मुताबिक आप और आपकी पार्टी अपनी मन मर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close