
पार्षद के नहाने की वीडियो बनाकर रुपये ऐंठने पर युवती के खिलाफ FIR दर्ज
हिसार(एजेंसी) हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कथिततौर पर एक निगम पार्षद के नहाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले के वार्ड संख्या-10 के पार्षद सोनू कुक्कड़ के नहाने की वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ऐंठने को लेकर पुलिस ने अदया राजपूत नामक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पार्षद सोनू ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त युवती ने सोशल मीडिया पर पहले उसे फ्रेंडिशप रिक्वेस्ट भेजी और इसके बाद जब वह बाथरूम में नहा रहे थे तो उसने उसे वीडियो कॉल किया।
जब उसने कॉल उठाया तो उक्त युवती ने उसकी वीडियो बना ली और फिर इसे एडिट कर उसकी पत्नी और भाई को भेज दिया। इसके बाद युवती ने ब्लैकमेल कर उससे 22 हजार रुपये ऐंठ लिए और अब और रुपये मांग रही है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है।