
परंपरागत रूप से मनाया जाएगा दशहरे का त्यौहार…
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होगा 55 फीट ऊंचे रावण का दहन
शाजापुर/ दशहरे का त्यौहार इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मनाया जाएगा सर्व हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण व्यायामशाला से भगवान श्री राम की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी जहां 55 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जावेगा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम का स्वरूप हमेशा से कुछ हटकर होगा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम के स्वरूप में कुछ बदलाव किए गए हैं।सर्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप भवर ने बताया की 10 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से निवेदन है कि वे कृपया कार्यक्रम में प्रत्यक्ष शामिल ना हो और घर पर ही सीधा प्रसारण देखकर त्योहार मनाए। साथ है ही जो लोग कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले हैं उनसे भी निवेदन हैकी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कार्यक्रम स्थल पर आने की कृपा करें। दशहरा उत्सव समिति के संयोजक श्री राजेश पारछे ने बताया कि भगवान श्री राम की शोभा यात्रा श्री कृष्ण व्यायाम शाला से प्रारंभ होगी जहां आरती के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो निर्धारित सीमित संख्या में समिति सदस्य दशहरा मैदान पहुंचेगें ।आमंत्रित अतिथि गण एवं सर्व गणमान्य नागरिक सीधे ही स्टेडियम ग्राउंड पहुंचने की कृपा करें।
श्री राजेश पारछे ने बताया कि इस वर्ष नगर पालिका परिषद शाजापुर की ओर से नगर के चार प्रमुख स्थानों पर भी एलईडी लगाकर विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों के लिए कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को देखने विशेष व्यवस्था की जा रही है। आजाद चौक, बस स्टैंड ,टंकी चौराहा,एवं महूपुरा चौराहा पर विशेष रूप से एलईडी लगाकर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी जिससे क्षेत्रीय रहवासी वहीं पर कार्यक्रम का आनंद ले सकें और स्टेडियम में अधिक भीड़ न हो।
समिति के सचिव श्री तुलसीराम भावसार ने बताया कि आज दशानन रावण का दस सिर वाला 55 फ़ीट ऊंचा पुतला लगभग कंप्लीट निर्मित हो चुका है। और आज देर रात या कल रविवार तक रावण के पुतले को स्थान पर खड़ा कर दिया जाएगा। इस बार रावण पर विशेष विद्युत व्यवस्था होगी साथ ही आतिशबाजी की व्यवस्था भी परंपरा अनुसार की जा रही है। इस बार चायनीस पठाके ओर अन्य वस्तुओं सीरीज़ आदि का उपयोग नही किया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिलीप भँवर , समिति के सचिव तुलसीराम भावसार,रामचंद्र भावसार, पुरषोत्तम चंद्रवंशी , नपाध्यक्ष श्रीमती शीतल शितिज भट्ट,दशहरा उत्सव समिति के संयोजक राजेश पारछे, सचिव राजेश तोमर, कोषाध्यक्ष महेश भावसार, समिति के उमेश टेलर,आशीष नागर अर्पित परिहार,उमंग शर्मा,सीपी चावड़ा, मूलचंद जाटव,आशीष नागर,गोविंद नायक, राजा सेंगर,अनिल मालवीय,कल्ली चंदेल,मुकेश श्रीवास्तव,सी पी चावड़ा, ने की है। उक्त जानकारी समिति के उमेश टेलर ने दी।