IAS अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान लेने जा रहे हैं तलाक, कोर्ट में दायर की अर्जी

जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की 2015 बैच की टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने तलाक के लिए अर्जी दी है। दोनों ने जयपुर की एक पारिवारिक अदालत में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। टीना डाबी और अतहर खान ने आईएएस अधिकारी बनने के बाद साल 2018 में शादी की थी।

कश्मीर से आने वाले अतहर खान ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी तो वहीं, टीना डाबी ने परीक्षा को टॉप किया था। दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थीं।

माना जाता है कि आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे, जिसके कुछ समय बाद दोनों ने ही शादी कर ली थी। टीना और अतहर दोनों ही राजस्थान काडर के अधिकारी हैं और जयपुर में पोस्टेड हैं।

टीना डाबी ने सिर्फ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ही नहीं, बल्कि उसके बाद होने वाली आईएएस ट्रेनिंग में भी उन्होंने पहली रैंक हासिल की थी। इसके लिए उन्हें प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया था।

टीना डाबी और रनर-अप अतहर दोनों ने कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों में शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को शादी करने से पहले तीन साल से डेट कर रहे थे। वहीं, टीना डाबी ने सबसे पहले फेसबुक पेज पर अतहर के साथ रिलेशनशिप में होने की जानकारी दी थी, तब उनके फेसबुक वॉल पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई थी। टीना डाबी ने अतहर के साथ बक्सर में ली गई एक फोटो शेयर करते हुए अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया था। इस पर उनकी तस्वीर को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था।

हाल में कब-कब सुर्खियों में आई थीं टीना डाबी?

आईएएस अधिकारी बनने के बाद टीना डाबी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने उनके नाम से फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डाबी कहना था कि अज्ञात लोग उनके नाम से 10 फर्जी फेसबुक आईडी चला रहे हैं। इनमें कुछ आईडी उनके नाम से मिलती हुई थीं, लेकिन प्रोफाइल फोटो और कंटेंट उनके नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर भी वह सुर्खियों में आई थीं। कोरोना पर काबू पाने को लेकर भीलवाड़ा मॉडल की देश में चर्चा हुई थी। उस समय डाबी वहां की एसडीएम थीं। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले लोगों को भरोसे लेने के बाद जिले को आइसोलेट कर दिया था। इस वजह से कोरोना के मामले कम होने लगे थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close