
भोपाल: दिव्यांग बेटे को ठीक करने का झांसा देकर ढोंगी बाबा ने मां से किया रेप
भोपाल में एक मां को अपने दिव्यांग बेटे का इलाज बाबा से करवाने की बहुत बड़ी सजा झेलनी पड़ी। एक ढोंगी बाबा ने दिव्यांग बेटे का इलाज करवाने आई महिला को झांसे में लेकर उससे बलात्कार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला को अपने दिव्यांग बेटे का इलाज करवाना था, इसलिए उसने ढोंगी बाबा से याचना की। बाबा ने मजबूरी का फायदा उठाकर महिला को अपने एक सहयोगी के जरिए अपने ठिकाने पर बुलवाया और बंधक बना लिया।
12 दिन के भीतर उसने महिला से दो बार ज्यादती की। बंधक बनाने के दौरान बाबा का साथी महिला की निगरानी करता था। उसके चंगुल से छूटकर महिला ने गांधी नगर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बाबा समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला मूलत: गुजरात की रहने वाली है। वह यहां पति और दो बच्चों के साथ रहकर परिवार की देखरेख करती है। उसके दो बच्चों में एक दिव्यांग है। महिला अपने दिव्यांग बेटे का इलाज करवाना चाहती थी।
महिला अपनी एक परिचित महिला के कहने पर हरिओम बस्ती में रहने वाले बाबा श्यामलाल से मिली। बाबा ने उसे भरोसा दिलाया था कि उसे बाबा आते हैं और उस दौरान वह किसी का इलाज करे तो मरीज को राहत मिलती है।
पहली मुलाकात में ही बाबा ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया, फिर बाद में उससे बातें करने लगा। बीती दो दिसंबर को उसने अपने एक साथी तेजू को महिला के घर भेजा।
तेजू ने बहला-फुसला कर महिला को ऑटो रिक्शा से अगवा कर लिया और बाबा के दूसरे साथी विजय के हवाले कर दिया। बाबा के कहने पर विजय ने महिला को 12 दिनों तक किराए के एक मकान में बंधक बनाए रखा। इस दौरान बाबा ने उसके साथ दो बार ज्यादती की। किसी तरह वह बाबा के चंगुल से छूटकर घर लौटी और पूरा वाकया परिवार को बताया।
इसके बाद उसने गांधी नगर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी बाबा के ठिकाने पर दबिश दी, जहां ताला लगा मिला है। फिलहाल महिला और पुलिस को बाबा के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है।