
शादी से पहले मंगेतर ने दी जहर खाने की फोन पर धमकी, दुखी होकर युवक ने लगाई फांसी
इंदौर। कभी-कभी मज़ाक करना या चिढाने के लिए दी गई झूठी धमकी इंसान को भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के फरीद नगर से सामने आया है। जहां फोन पर झगड़ा होने के बाद मंगेतर की झूठी धमकी से दुखी होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक-युवती की कुछ महीनों बाद शादी होने वाली थी और फोन पर दी गई धमकी केवल मजाक थी।
पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि गुल्लू की घर के सामने रहने वाली एक युवती से दोस्ती और फिर प्यार हो गया था। वहीं इसी साल मार्च की 15 तारीख़ को दोनों की शादी होने वाली थी। इस बीच दोनों के बीच मोबाइल पर घंटों बातें होती थी।
बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि युवती ने गुल्लू को फोन लगाकर कहा कि वह जहर खा लेगी। इस बात से गुल्लू इतना आहत हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि, युवती ने जहर नहीं खाया था। इसके बाद गुल्लू को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।