
सीएम शिवराज ने कमिश्नर-कलेक्टर से की अपील, प्रयास करें पहला टीका सफाईकर्मी को लगे
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में 16 जनवरी से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर व कमिश्नर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि, वे यह प्रयास करें कि पहला टीका सफाई कर्मचारी को लगे।
मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिसकर्मी, राजस्व अमला भी सुरक्षित होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील की है कि, वे स्थानीय स्तर पर प्रशासन के टीकाकरण की प्राथमिकताओं की जानकारी आमजनों को दें। सी.एम. ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण का अभियान 16 से शुरू हो रहा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से व्यवस्थाएं करने का समय मिल गया था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश एकजुट हुआ। यही वजह है कि, कोरोना मप्र में आउट ऑफ कंट्रोल नहीं हुआ। समय रहते सभी प्रबंध कर लिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन संजीवनी बूटी है, साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।