
एमपी बोर्ड ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी डेटशीट से गुमराह न हों छात्र
भोपाल। एमपी बोर्ड ने कहा है कि 10वीं 12वीं के छात्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी डेटशीट से सावधान रहें। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं या एमपीबीएसई ) ने स्पष्ट किया है कि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई डेटशीट जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं कई तरह की 10वीं 12वीं की डेटशीट्स पर विद्यार्थी यकीन न करें, वह पूरी तरह फेक हैं। हालांकि एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि उनकी तरफ से परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई और 12वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 18 मई तक कराने की योजना बनाई गई है।
एमपी बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम टेबल तय करने के लिए शनिवार को एक बैठक बुलाई गई थी। इस वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के बैठने की उम्मीद है। हर वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो जाती है लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते देरी हो रही है।
अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह डेटशीट जारी कर दी जाएगी। परीक्षाएं देरी से होने के चलते नतीजों में भी दो माह की देरी हो सकती है।
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा पैटर्न में इस वर्ष बड़ा बदलाव हुआ है। बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव पैटर्न में पूछने का फैसला किया है। एमपीबीएसई ( एपी बोर्ड ) ने कहा है कि तीन घंटे की परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रश्न नहीं होंगे। परीक्षा पैटर्न में बदलाव की जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके दी। विभाग ने ट्वीट कर कहा – ‘इस बार बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, दीर्घ उत्तरीय नहीं होंगे। मंडल ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। नए पैटर्न का ब्लू प्रिंट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
नए पैटर्न के मुताबिक अब सभी विषयों में 30 फीसदी ऑब्जेक्टिव आधारित, 30 फीसदी सब्जेक्टिव और 40 फीसदी तार्किक प्रश्न रहेंगे। बोर्ड हर विषय के सिलेबस को तीन यूनिट में बांट दिया है। प्रश्नपत्र में अब दीर्घउत्तरीय प्रश्नों के बदले छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर चैप्टर को पढ़ने व समझने के बाद ही दिया जा सकेगा। एक, तीन या चार अंक के ही प्रश्न होंगे। इससे पहले बोर्ड परीक्षा में 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव व 75 फीसदी लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न होते थे।
बोर्ड ने हर विषय का क्वेश्चन बैंक भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी अब इनके मतुाबिक तैयारी कर सकते हैं।
ऐसा होगा नया पैटर्न
100 कुल अंक
30 अंकों के ऑब्टेक्टिव प्रश्न
30 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न (3-3 अंक के 10 प्रश्न)
40 अंकों के तार्किक प्रश्न (4-4 अंक के 10 प्रश्न)
पुराने पैटर्न में दीर्घउत्तरीय व निबंधात्मक प्रश्न भी होते थे जो नए पैटर्न से हटा दिए गए हैं।
– छात्रों को पहले आधे घंटे में 30 प्रश्न हल करने होंगे, साथ ही OMR शीट में काले गोले भी लगाने होंगे।
– हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा में प्रत्येक पेपर में कुल 50 प्रश्न रहेंगे और कुल पूर्णांक 100 रहेगा। तीन और चार अंकों के प्रश्न उत्तर पुस्तिका में हल करना होंगे। ओएमआर शीट में काले गोले लगाकर पहले आधे घंटे में हल 30 प्रश्न करने होंगे। इसके बाद छात्रों को 20 सवाल के उत्तर कॉपी में लिखने होंगे। इसके लिए बचे हुए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। 10 प्रश्न 3 अंक के, 10 प्रश्न 4 अंकों के होंगे। गणित विषय का पेपर आखिरी में होगा।
कोरोना काल के कारण बोर्ड ने इस बार 30 फीसदी कोर्स में कटौती की है। ऐसे में केवल 70 फीसदी पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाने हैं। इसलिए इस बार 30 सवालों को ओएमआर शीट पर टिक लगाकर छात्रों को हल करने होंगे। यह ओएमआर शीट की जांच भोपाल में होगी। इस बार कापियां भी पिछले सालों की तरह अन्य जिलों को नहीं भेजी जाएंगी। सभी विषयों के लिए प्रश्न बैंक फरवरी में माशिमं द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। प्रश्न बैंक में प्रत्येक विषय के लिए 500 से ज्यादा प्रश्न रहेंगे। इस बार इसी बैंक से परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे।