
उत्तराखंड के डीजीपी का बयान, सोशल मीडिया टिप्पणी से रुक सकता है आपका पासपोर्ट
देहरादून। सोशल मीडिया पर की गई देश और समाज विरोधी टिप्पणी से आपका पासपोर्ट वैरिफिकेशन खटाई में पड़ सकता है। इसके साथ ही मई से राज्य के चार बड़े जिलों में भी निचले रैंक के पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश लागू कर दिया जाएगा। दो दिन की पुलिस काफ्रेंस में उक्त निर्णय लिए गए। राज्य पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय पुलिस काफ्रेंस के समापन पर मीडिया से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोग देशविरोधी टिप्पणी कर, हालात बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। अभी पुलिस ऐसे लोगों की खुद निगरानी करती है, कई बार व्यावहारिक कारणों से रिपोर्ट दर्ज करना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए ऐसे मामलों में अब पासपोर्ट वैरिफिकेशन और शस्त्र लाइसेंस के समय भी आधार बनाया जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों को विदेश भागकर, पहुंच से बाहर जाने का मौका नहीं देगी। ऐसे मामलों में पलिस सोशल मीडिया रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखेगी।