
पायलट गुट के विधायक ने कहा- राहुल गांधी दें मिलने का समय, नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा
जयपुर, 12 मार्च 2021 राजस्थान में कांग्रेस का आलाकमान तो छाती ठोंक के कह रहा है कि पार्टी के अन्दर सबकुछ सही है। लेकिन पायलट गुट के विधायक रमेश मीणा इन दिनों सीएम गहलोत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पहले गहलोत सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाने के बाद अब विधायक रमेश ने एक और सिगूफा छेड़ दिया है। विधायक रमेश मीणा ने कहा है कि वे राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं। उनका कहना कि यदि राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते हैं, तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी के दो दलित विधायकों ने गहलोत सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। इन विधायकों का कहना है कि दलित विधायकों की अनदेखी हो रही है। इस बीच विधायक रमेश मीणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सुनवाई नहीं हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे। ये दोनों विधायक सचिन पायलट गुट के हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक रमेश मीणा पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं। मीणा ने एक दिन पहले ही सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया था कि सीएम गहलोत के इशारे पर सदन में दलितों और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज दबी जा रही है। ऐसे में वह अपने समस्या को लेकर राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने वक्त भी मांगा है।
वहीं, दूसरी तरफ गहलोत सरकार की ओर से परिवहन मंत्री प्रताप खाचरियावास ने इस विषय पर सफाई देते हुए कहा है कि एसटी-एससी और अल्पसंख्यक कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हैं। कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है, इसलिए ऐसी बातें होती रहती हैं।