लड़की एक दीवाने दो, एक ने छेड़ा तो दूसरे से प्रेमिका ने की शिकायत, बोली-सच्चा प्यार करते हो तो मैं तुम्हारे दोस्त को देखना नहीं चाहती

शाहजहांपुर, 24 मार्च 2021 एक लड़की। दो दीवाने थे। लड़की के चक्कर में एक का कत्ल हो गया और दूसरा कातिल बन गया। कातिल खुद तो फंसा ही। साथ ही दोस्तों को भी ले डूबा। जी हां जीएफ कालेज में पेपर देने आए एलएलबी का छात्र हरिओम लापता नहीं हुआ था, बल्कि योजना के तहत कटरा ले जाकर उसकी हत्या की गई थी। मंगलवार शाम उसकी लाश बरामद हुई थी। बुधवार थाना सदर बाजार पुलिस ने हरिओम हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच जेल भेज दिया है।

कटरा के पिपरीखुर्द गांव के अशोक कुमार सिंह का बेटा हरिओम सिंह एसएस ला कालेज में एलएलबी तृतीय सेमेस्टर का छात्र था। उसका दोस्त सनी है। सनी कटरा के आतिशबाजान मोहल्ले में रहता है। सनी भी एसएस लॉ कालेज में प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। सनी की ममेरी बहन भी एसएस लॉ कॉलेज में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है। हरिओम और सनी एक ही क्षेत्र के होने के कारण दोस्त थे। सनी अपनी ममेरी बहन से प्रेम करता था। उधर, हरिओम भी सनी की ममेरी बहन को चाहता था। अक्सर हरिओम बात करने की कोशिश करता था, लेकिन सनी की बहन हरिओम को पसंद नहीं करती थी। ममेरी बहन ने कई बार सनी से हरिओम की शिकायत की। कहा कि हरिओम उसे छेड़ता है। इसके बाद ही दोस्त हरिओम सनी का दुश्मन हो गया। फिर सनी ने हरिओम के कत्ल की योजना बनाई।

सच्चा प्यार करते हो तो मैं हरिओम को नहीं देखना चाहती
अभियुक्त सनी वर्मा ने बताया कि तिलहर निवासी उसकी ममेरी बहन से दो साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सनी ने बताया कि वह 18 मार्च को दोस्त योगेश संग परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने गया था। ममेरी बहन भी आई थी। ममेरी बहन की फार्म की रसीद खो जाने से उसे प्रवेश पत्र नहीं मिला। वहां मिले हरिओम ने अपने को सीनियर बताते हुए प्रवेश पत्र दिलाने की बात कही और ममेरी बहन को साथ लेकर चला गया। सनी का कहना है कि हरिओम ने कॉलेज परिसर में ही ममेरी बहन से छेड़छाड़ की। ममेरी बहन नाराज हो गई। प्रवेश पत्र लेकर आई और पूरी बात बताई। कहने लगी यदि तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो तो मैं हरिओम को नहीं देखना चाहती हूं। सनी ने बताया कि मैं उससे बहुत प्यार करता था। उसका रोना बर्दाश्त नहीं हुआ। उससे वादा किया कि बदला लेने के बाद ही तुमसे शादी करुंगा। उसी दिन मैने कटरा वापस आकर दोस्त योगेश उर्फ अभिषेक व अपने साथी आशीष संग हरिओम को मारने की योजना बनाई।

केक काटने के बहाने काट दिया दोस्त का गला
सनी ने बताया कि योजना के अनुसार नहर के किनारे मरेना गांव के जंगल में सूनसान जगह पर सरसों के खेत में हंसिया रख दिया था। 19 मार्च को साथियों संग जीएफ कॉलेज परीक्षा देने के लिए आए। हरिओम से फोन पर बात की। परीक्षा देने के बाद हरिओम से कॉलेज गेट पर मिले। हरिओम से कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। चलो कहीं कटरा क्षेत्र के जंगल में एकान्त में बैठकर पार्टी करते हैं। इसके बाद हरिओम को बस से कटरा ले गए। जंगल में नहर की पटरी पर उतर कर पैदल खेत पर गए। वहां साथी योगेश व आशीष ने हरिओम के हाथ पकड़कर नीचे लिटा दिया। मैने हंसिया से हरिओम के गले पर वार कर मार दिया। इसके बाद हरिओम की लाश को खींच सरसों के खेत में डाल दिया। हंसिया को वहीं घास में छिपा दिया।

23 मार्च को कटरा के पिपरी खुर्द गांव निवासी अशोक कुमार सिंह ने थाने में तहरीर दी। अभियुक्त सनी वर्मा निवासी मोहल्ला आतिशवाजान, योगेश उर्फ अभिषेक निवासी मोहल्ला अफरीदी व आशीष निवासी मोहल्ला कायस्थान के खिलाफ हरिओम की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर तीनों को पुवायां रोड से दबोच लिया। तीन तमंचे व निशानदेही पर हंसिया बरामद किया। एसपी ने इंस्पेक्टर अशोकपाल, दरोगा संजय कुमार, दरोगा राकेश कुमार, अमित कुमार, प्रवीन कुमार, मंगल सिंह, अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार, सुनील, नरेश की हौसला अफजाई की।घर पहुंचे हरिओम के शव को देख उसके परिवार में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल मौजूद रहा।

अभियुक्त आशीष की अप्रैल में शादी थी
दोस्ती के चक्कर में मोहल्ला कायस्थान का आशीष भी फंस गया। बताया जा रहा है कि आशीष की अप्रैल माह में शादी थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना की जानकारी होते ही आशीष के घर मातम छा गया। हरिओम हत्याकांड दिनभर चर्चा में रहा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close