कैसे जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग? सरकार बोली- 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते

नई दिल्ली (एजेंसी) 20 मार्च 2021 कोरोना वायरस के खतरनाक रूप लेने के बाद भी लोग मास्क पहनने से कतरा रहे हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है कि 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं। बता दें कि सरकार के साथ-साथ डॉक्टर और विशेषज्ञ शुरू से ही यह कहते हुए आ रहे हैं कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क का इस्तेमाल करें और ठीक से करें।

भारत में पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। देश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25772440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 287122 हो गई। देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं।

गुरुवार को किस राज्य में कितनी मौतें?
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 3,874 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 594, कर्नाटक के 468, तमिलनाडु के 365, उत्तर प्रदेश के 280, दिल्ली के 235, पंजाब के 208, उत्तराखंड के 193, पश्चिम बंगाल के 157, हरियाणा के 153, छतीसगढ़ के 146, राजस्थान के 139, केरल के 112, आंध्र प्रदेश के 106 और बिहार के 104 लोग थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close