
26 जुलाई से पहले की तरह मेट्रो में सफर कर सकेंगे यात्री, 50 प्रतिशत क्षमता की रोकी हटी
हिन्दी समाचार (नई दिल्ली) लॉकडाउन में करीब चार महीने बंद रहने के बाद सिनेमाघर, रंगमंच, मल्टीप्लेक्स, स्पॉ, मनोरंजन पार्क को राहत मिल गई है। अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ यह सोमवार से खुल जाएंगे। अब अगर शैक्षणिक संस्थान, राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक पाबंदियों को छोड़ दे तो दिल्ली में अब सभी क्षेत्र को लॉकडाउन से राहत मिल गई है। मनोरंजन, वाटर पार्क, स्विमिंग पूल को भी खोलने की मंजूरी दे दी गई है।
लॉकडाउन में नई राहतों के साथ डीडीएमए ने अपने आदेश में सोमवार से पहले से खुली कई सुविधाओं में पाबंदियां कम की है। इसमें सबसे प्रमुख मेट्रो और बस की क्षमता बढा़ने का है। दिल्ली मेट्रो और बस में अब यात्रियों को एक-एक सीट छोड़कर नहीं बैठना पड़ेगा। डीडीएमए ने अपने आदेश में फुल सीटिंग कैपेसिटी (बैठने के लिए उपलब्ध कुल सीट) के साथ परिचालन की मंजूरी दी है। मगर खड़े हो होकर यात्रा पर पाबंदी होगी। इस सुविधा के साथ अभी मेट्रो में यात्रियों की संख्या दोगूनी हो जाएगी।
बस और मेट्रो में यात्रियों की क्षमता बढ़ा दी गई है मगर अभी छोटे सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑ़टो, टैक्सी, ग्रामीण सेवा में यात्रियों की संख्या पर पाबंदी अभी जारी रहेगी। डीडीएमए ने आदेश में बिजनेश टू बिजनेस प्रदर्शनियों को भी राहत दी है। मगर इसमें सिर्फ बिजनेस विजिटर्स को आने की अनुमति होगी। इसके अल्वा सम्मेलन कक्ष को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है।
स्पा, वेलनेस क्लिनिकी में थैरेपिस्ट को कराना हर 15 दिन में जांच
सरकार ने स्पा वेलनेस क्लिनिक को राहत दी है मगर उसके लिए अलग से दिशा निर्देश भी जारी किया है। जैसे प्रत्येक थैरेपिस्ट को कोविड का दोनों टीका लगवाना अनिवार्य होगा। अगर वह टीका नहीं लगवाती है तो उसे प्रत्येक 15 दिन पर आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। इसके अलावा अगर किसी का थैरेपी 30 मिनट से ज्यादा है तो उसे मास्क के साथ पीपीई किट भी पहनना होगा। प्रत्येक थैरेपी के बाद उसमें प्रयोग होने वाले तौलियां, उपकरणों का सैनिटाइज करना होगा। अगर उसके बाद भी कोई लापरवाही होती है तो उसके लिए स्पॉ मालिक जिम्मेदार होगा।
शादियों में अब 100 लोग हो सकेंगे शामिल
दिल्ली सरकार ने शादियों में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ा दी है। दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक शादी में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी जिसे अब बढ़ाकर 100 कर दी गई है। इसके अलावा वह घर, कोर्ट के अलावा बाहर बैंक्वेट हॉल में भी शादी कर सकते है। मगर वहा कोविड नियमों जैसे मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। इसके अलावा अंतिम यात्रा में भी शामिल होने वालों की संख्या को भी 20 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है
वाटर, मनोरंजन पार्क फिर खुलेंगे
दिल्ली में लंबे समय से बंद वाटर और मनोरंजन पार्क को भी सरकार ने खोलने की मंजूर दे दी है। दिल्लीवाले अब घर से बाहर घूमने और सैर सपाटे के लिए इन जगहों पर जा सकेंगे। हालांकि इस दौरान वहां पर कोविड नियमों का ध्यान रखना होगा। वहां आने वाले लोग मास्क जरूर पहने। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो। स्विमिंग पूल के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए। स्विमिंग पूल को भी खोलने की मंजूरी मिली है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी वह कोविड नियमों के दिशा निर्देशों का पालन कराएं।